काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय का प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, जानिए किस तरह पाये अपना स्‍कोर कार्ड

# ## Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि (NTA) की ओर से बीएचयू के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। प्रवेश परीक्षा कराने के बाद से ही अभ्‍यर्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार शुरू हो गया था। हालांकि, परीक्षा का परिणाम आने में काफी समय लग गया। जिसकी वजह से अभ्‍यर्थियों को काफी मशक्‍कत और अन्‍य जगहों पर एडमिशन जैसे कदम भी उठाने पड़े।

अप्‍लीकेशन नंबर, जन्‍मतिथि में दिन, महीना और वर्ष के साथ सेक्‍योरिटी पिन सबमिट करने के बाद अभ्‍यर्थी के बारे में परिणाम सामने आ जाएगा। इस लिंक पर जाकर कोई भी अभ्‍यर्थी अपने प्रवेश परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है-

 काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के पोर्टल पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए काउंसिलिंग एक सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। अभ्यर्थी अपना परिणाम एनटीए रिजल्ट्स डाट एनआइसी डाट इन पोर्टल पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।

इस बार काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली गई थी। 22 सितंबर से चार अक्टूबर तक आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में प्रवेश पत्र जारी होने में विलंब होने पर एजी बीएससी समेत कुछ प्रवेश परीक्षाएं नौ अक्टूबर को ली गई थीं।

प्रवेश परीक्षा का उत्तर पत्र तो एक सप्ताह पहले ही जारी हो गया था किंतु मुख्य परिणाम जारी होने में हो रहे विलंब से अभ्यर्थी छात्र व अभिभावक काफी परेशान थे। बहुत से छात्रों ने हो रहे विलंब को देखते हुए अन्य विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद प्रवेश भी ले लिया, फिर भी बीएचयू में प्रवेश का सपना पाले हुए टकटकी लगाए इसके प्रवेश परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे।

विलंब से परिणाम घोषित होने के चलते बहुत से अभिभावकों को दूसरी जगहों से हटाकर यहां नामांकन कराने में दोहरी आर्थिक चपत लगेगी। फिर भी परिणाम आ जाने से उन्हें संतुष्टि मिली है। हालांकि एनटीए ने अभी 22 सितंबर को प्रथम दिन हुए प्रवेश परीक्षा का ही परिणाम घोषित किया है लेकिन प्रक्रिया शुरू हो जाने से शेष अभ्यर्थियों और अभिभावकों में भी उम्मीद जगी है।