मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ी हाजी इकबाल की, जानिए​ कितने करोड़ की संपत्ति को किया जब्त

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ में सोतीगंज के हिस्ट्रीशीटर रहे कबाड़ी हाजी गल्ला के बाद हाजी इकबाल की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई। एएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ पहले मुनादी कराई। उसके बाद इकबाल की दोनों कोठियों को सील कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि अवैध कमाई से इकबाल ने पटेल नगर में दस करोड़ कीमत से दो कोठियां बनाई थीं। पुलिस कार्रवाई के दौरान ही हाजी इकबाल के स्वजन रिश्तेदारी में चले गए थे।

मेरठ में 20 कबाड़ियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

सोतीगंज में चोरी के वाहनों का कटान रोकने को सांसद ने लोकसभा में मामला उठाया था और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा था। इसके बाद से सोतीगंज के कबाडिय़ों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कानूनी कार्रवाई करते हुए वाहनों का कटान बंद करा दिया। सोतीगंज के कुख्यात कबाड़ी हाजी गल्ला और हाजी इकबाल समेत 20 कबाडिय़ों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई। हाजी गल्ला और हाजी इकबाल को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेज दिया था। इसके बाद हाजी इकबाल की संपत्ति की जांच की गई थी।

कराई गई मुनादी

रविवार को एएसपी सूरज राय पुलिस लाइन से करीब तीन सौ पुलिसकर्मी, लालकुर्ती और सदर बाजार थाने की पुलिस को लेकर पटेल नगर स्थित हाजी इकबाल की कोठियों पर पहुंचे। वहां मुनादी कराई गई। इसके बाद इकबाल के पौत्र से मकान की चाबी लेकर दोनों कोठियों को सील कर दिया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों कोठियों पर सील लगाकर जब्तीकरण की कार्रवाई पूरी कर ली है।

शनिवार को जेल से रिहा हुआ था इकबाल

हाजी इकबाल का अन्य मुकदमों में सदर बाजार पुलिस ने रिमांड नहीं बनवाया। पुलिस की लापरवाही के चलते शनिवार को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हाजी इकबाल रिहा हो गया था। सदर बाजार पुलिस अब इकबाल की तलाश कर रही है, क्योंकि सदर बाजार थाने से इकबाल एक मुकदमे में वांछित चल रहा है। फिलहाल इकबाल के बेटे अफजाल और इमरान जेल में बंद हैं। तीसरे बेटे अबरार की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बता दें कि इकबाल, उसके बेटे इमरान, अफजाल और अबरार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना लालकुर्ती पुलिस कर रही थी।