आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर कुछ भी अपडेट करती हैं तो वो खबर बन जाती है । हाल ही में इरा ने एक बोल्ड फोटोशूट करवाया । इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इरा ने शेयर की हैं । इसमें इरा हैवी मेकअप में नजर आ रही हैं । कुछ तस्वीरों में तो इरा पहचान में भी नहीं आ रही हैं ।

फोटो के कैप्शन में इरा ने लिखा, ‘Who are you?’ Photography August 2019′ । इरा ने इससे पहले भी एक फोटो शेयर की थी । 22 साल की इरा ने इस फोटोशूट में क्रॉप टॉप को डेनिम शॉर्ट्स के साथ कैरी किया । इरा के हेयरस्टाइल ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा ।
इरा की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा है । उनकी एक-एक फोटो पर हजारों लाइक्स आते हैं । इरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं । दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जुनैद है । दोनों बच्चों की बॉन्डिंग अपने पिता के साथ बहुत अच्छी है ।
इसके अलावा इरा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं । इरा विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही हैं । वहां उनका एक ब्वॉयफ्रेंड भी है जिसका नाम मिशाल कृपलानी है । इरा मिशाल के साथ अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं ।
पिछले दिनों इरा ने मिशाल के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें दोनों रोमांटिक मूड में डांस करते हुए दिखे थे। अपने इस वीडियो को लेकर इरा ट्रोल भी हो गई थीं। वहीं मिशाल भी इरा के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। मिशाल एक म्यूजिशियन हैं।