(www.arya-tv.com)एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने भारत में नौकरियां ऑफर की हैं। कंपनी ने लिंक्डइन पर इसकी जानकारी शेयर की है। स्पेसएक्स में स्टारलिंक कंट्री डायरेक्टर इंडिया, संजय भारद्वाज ने लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हम भारत के लिए दो रॉकस्टार की तलाश कर रहे हैं। योग्य उम्मीदवार अपना रेज्यूमे भेज सकते हैं। स्टारलिंग मस्क के रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) की सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन है।
भारद्वाज ने लिखा कि ग्रामीण भारत से शुरू होने वाले परिवर्तन को तेज करने की दिशा में एक छोटा कदम है। हम जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे नौकरियों के मौके खुलते जाएंगे। जब तक हमें व्यावसायिक तौर पर लाइसेंस नहीं मिल जाता, तब तक इसके लिए इंतजार करना होगा।
स्टारलिंक में निकली वैकेंसी की पूरी डिटेल
- पोस्ट का नाम: एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, इंडिया
- रिस्पॉन्सिबिलिटी: एक या एक से अधिक सी-लेवल अधिकारियों के लिए जरूरत के हिसाब से मीटिंग कोऑर्डिनेशन, कैलेंडर मैनेजमेंट, अपॉइंटमेंट लेना, ट्रैवल शेड्यूल अरेंज करना, कार्यक्रम की व्यवस्था करना, एजेंडा तैयार करना और दूसरी सहायता। रिकॉर्ड और सभी कानूनी डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ मेल और कस्टमर कॉरसपॉन्डेंस की समय पर डिलीवरी करना। मीटिंग्स और सोशल इवेंटस में स्पेसएक्स का प्रतिनिधित्व करना।
- क्वालिफिकेशन: ग्रेजुएशन की डिग्री हो। एग्जीक्यूटिव लेवल पर 3 साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्लिकेशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर टूल्स का एक्सपीरिएंस हो। भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है और मौजूदा लोकेशन भी भारत की होना चाहिए।
- स्किल और एक्सपीरियंस: एक हाई स्पीड स्टार्ट-अप वाले एन्वायरमेंट में हाई-लेवल एग्जीक्यूटिव का अनुभव हो। कम्प्यूटर के बारे में पूरी जानकारी हो। प्रोजेक्ट स्कोप डेवलप करने का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। प्रोजेक्ट शेड्यूल मैनेजमेंट का भी अनुभव हो। कम्युनिकेशन स्किल मजबूत होना चाहिए। समस्याओं को हल करने के बारे में पहल करना आना चाहिए।
भारत में कब उपलब्ध होगा सैटेलाइट से इंटरनेट?
अगले साल भारत में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध हो जाएगा। भारत में अभी रेगुलेटर से अप्रूवल की प्रक्रिया चल रही है। स्टारलिंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 99 डॉलर, यानी करीब 7,200 रुपए में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है।
कुछ दिन पहले मस्क से एक ट्विटर हैंडल OnsetDigital (@Tryonset) ने पूछा कि स्टारलिंक सर्विसेस भारत में कब लॉन्च होंगी? इस पर मस्क ने जवाब दिया कि ‘रेगुलेटर से अप्रूवल की प्रक्रिया पर काम चल रहा है।’ साफ है कि जल्द ही भारत में सैटेलाइट से हाई-स्पीड इंटरनेट मिलने लगेगा, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, UK, कनाडा, चिली, पुर्तगाल, USA समेत 14 देशों में मिल रहा है। इस समय स्टारलिंक ब्रॉडबैंड ने दुनियाभर में 90 हजार सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए हैं।