(www.arya-tv.com)निवेशकों का अरबों रुपये हड़पकर भागे शाइन सिटी ग्रुप के डायरेक्टर आसिफ नसीम को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है। उसे 1 नवंबर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। कम्पनी में 49 फीसदी के पार्टनर आसिफ से पुलिस निवेशकों की रकम के बारे में पूछताछ कर रही है।
ग्रुप हाउसिंग और टाउनशिप के नाम पर अरबों रुपये लेकर देश छोड़कर भागे आसिफ से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। आसिफ नसीम और उसके भाई राशिद नसीम पर गृह विभाग ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आसिफ से पूछताछ करके पुलिस राशिद के बारे में भी पता लगा रही है।
आसिफ से जरूरी दस्तावेज भी बरामद
ईओडब्ल्यू की टीम ने आसिफ को सुबूत जुटाने के लिए कई स्थानों ले गई। आसिफ से जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसके अलावा उसने जहांं आफिस खोल रखा था, वहां भी लेकर गई। आसिफ के रिमांड की जानकारी होते ही कई पीड़ित गोमतीनगर थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने पीड़ितों से आसिफ का सामना भी कराया।
देश भर में करीब पांच हजार मुकदमें दर्ज
राशिद और आसिफ के खिलाफ यूपी सहित देश भर में करीब पांच हजार मुकदमें दर्ज हैं। अकेले लखनऊ के गोमतीनगर थाने में उनपर 389 केस हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों ने निवेशकों के एक हजार करोड़ रुपये हड़पे हैं जो उन्हें चुकाने पड़ेंगे। हालांकि आसिफ की गिरफ्तारी के बाद एक ऑडियो जारी कर राशिद ने बताया था कि सरकार ने उसकी 500 करोड़ की संपत्ति जब्त की है जिसकी मौजूद कीमत करीब एक हजार करोड़ है।