PDA के तैयार हो चुके फ्लैट में आवंटन होने के बावजूद PMAY लाभार्थी मकान से वंचित, जानें क्या है कारण

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मांग के मुताबिक आवास नहीं बना पा रहा। पहले से बने फ्लैटों में कब्जा भी नहीं दिया जा सका। लाभार्थियों को आवास का आवंटन होने के बावजूद उन्हें अब तक रहने को नहीं मिल सका। जो आवास इस योजना के लाभार्थियों के लिए बने, उसमें जिला प्रशासन ने करीब दो साल से कोविड सेंटर बना दिया। अब कोविड सेंटर हटा लिया गया। लिहाजा, फ्लैटों में कब्जा देने के लिए लाभार्थियों से अनुबंध शुरू किया गया है।

कालिंदीपुरम में फ्लैट आवंटित लेकिन कब्जा नहीं दिया जा सका

संगमनगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में डूडा द्वारा वर्ष 2017 में कार्रवाई शुरू की गई। लेकिन, प्राधिकरण द्वारा कालिंदीपुरम क्षेत्र के गोकुल सेक्टर में 312 फ्लैटों का निर्माण करीब दो-ढाई साल पहले कराया गया। फ्लैटों का निर्माण होने के बाद लाभार्थियों को उसका आवंटन भी कर दिया गया। लेकिन, अफसरों द्वारा सक्रियता न दिखाने की वजह से उन्हें कब्जा नहीं मिल सका।

जलालपुर घोषी, पीपल गांव में बन रहे फ्लैट

शहर पश्चिमी क्षेत्र के जलालपुर घोषी में 141 एवं पीपल गांव में 556 (कुल 697) फ्लैटों का निर्माण दो बिल्डरों द्वारा कराया जा रहा है।मगर, फ्लैटों का निर्माण पूरा होने में लगभग छह महीने से साल भर लगने का अनुमान है।

जमीन की अनुपलब्धता आवास निर्माण में बाधक

कहा जा रहा है कि जितने आवास की मांग है, उसके मुताबिक निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह जमीन की अनुपलब्धता और साढ़े चार लाख रुपये में फ्लैट बनाकर लाभार्थियों को दिया जाना है। निर्माण सामग्री के बेतहाशा बढ़े दाम के कारण साढ़े चार लाख में फ्लैट का निर्माण कराना बेहद कठिन है। सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि गोकुल सेक्टर में आवासों का कब्जा देने के लिए लाभार्थियों से अनुबंध होने लगा है।कब्जा देने की कार्रवाई जल्द शुरू होने की उम्मीद है।