(www.arya-tv.com) टीवी का फेसम कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने के बाद हर कलकारा की दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बन जाती है। इस शो में काम करने वाला कलाकार एक खास फैंन फॉलोइंग रखता है। फिर चाहे वो मेन लीड स्टार हो या फिर कोई चाइल्ड आर्टिस्ट। एक ऐसी ही चाइल्ड स्टार रहे हैं पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी। हलांकि अब टप्पू अब काफी बड़े और हैंडसम हो गए हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कर फैंस के करीब बनें रहते हैं। लेकिन क्या आपको बता दें कि भव्य गांगी का नाम एक हसीना से जुड़ने लगा है। इस हसीना का नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू का नाम पहले उनके साथ इसी शो में काम कर चुकीं सोनू भिडे यानी निधि भानुशाली के साथ भी काफी चर्चा में रहा। दोनों को लेकर ये तक सुनने को मिला था कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहें थे लेकिन भव्य ने एक बार इस बात से पर्दा उठाते हुए कहा की वे दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं। वहीं निधि के बाद उनका नाम एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के साथ जुड़ा था। दिगांगना फेमस टीवी शो ‘वीरा’ में नजर आ चुकी हैं। खबरों की माने तो दोनों की मुलाकात अवार्ड नाइट के वक्त हुई थी और वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई।
भव्य और दिगांगना को एक दूसरे के साथ अक्सर कई पार्टीज और इवेंट में एक साथ देखा गया है। इसी वजह से उनके फैंस को ये लगाना शुरू हो गया था कि वह एक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हलांकि दोनों की तरफ से इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अगर ये बात सही होती है तो उनके फैंस उन्हें साथ देखकर काफी खुश होंगे।
आपको बता दें कि जहां भव्य गांधी ने गुजराती फिल्मों की ओर अपना रुख भी कर लिया है। वहीं दिगांगना सूर्यवंशी की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 2002 में की थी। उस वक्त वह 7 साल की थीं और टीवी शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और फिर वह ‘एक वीर की अरदास वीरा’ टीवी शो का हिस्सा बनीं। वहीं एक्ट्रेस 2015 में ‘बिग बॉस 9’ में नजर आईं थीं।
दिगांगना सूर्यवंशी ने टीवी के बाद फिल्मों में भी काम किया। वह साल 2018 से फिल्मों में डेब्यू किया था। वह उन्होंने ‘जलेबी’ और ‘फ्राईडे’ जैसी हिंदी फिल्में कीं हैं। इसके साथ ही वह ‘रंगीला राजा’ में ऐक्टर गोविंदा की लीड हिरोइन भी बनीं। यही नहीं दिगांगना हाल ही तेलुगु फिल्म ‘सीटीमार’ में नजर आईं थीं। हाल फिलहाल वह फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर अर्जुन रामपाल लीड रोल प्ले करते दिखेंगे।