बइस भारतीय क्रिकेटर ने सर्जरी के बाद भी नहीं मानी हार, मैदान पर फिर वापसी के दिए संकेत

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने घुटने की सफल सर्जरी के बाद फिटनेस के लिए फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है। चोट की वजह से वह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर हो गए थे और अब भारतीय टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के खिलाड़ी कुलदीप को इस साल आईपीएल के दूसरे चरण में यूएई से भारत वापस लौटना पड़ा था, क्योंकि उन्हें अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लग गई थी।

कुलदीप ने सोशल मीडिया ऐप ्यशश पर अपने अभ्यास सत्र का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- स्टेप बाय स्टेप, यानी एक के बाद एक कदम और उस वीडियो में वे जिम में पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं।

कुलदीप ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में घुटने की सफल सर्जरी करवाई थी और आईपीएल 2021 में आबू धाबी में केकेआर बायो-बबल छोडऩे के बाद उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट किया था। घरेलू मैच में कर सकते है वापसी माना जा रहा है की कुलदीप अपनी सफल सर्जरी के बाद टीम में वापसी की तैयारी में जुट गए हैं और आने वाले रणजी टूर्नामेंट में नजऱ आ सकते हैं। इसके साथ ही उनकी जल्द ही टीम इंडिया में वा