मुजफ्फरनगर (www.arya-tv.com) परिवर्तन होती जीवनशैली में सेहत को दुरुस्त रखना भी चुनौती बना है। युवाओं के साथ हर आयु वर्ग के लोगों में तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को सेहत का अभ्यास करने के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें गांव में व्यायाम करने का मौका मिलेगा, जबकि प्रशिक्षक स्वास्थ्य रहने के उपाय बताएंगे।
गांव में बनेगा ओपन जिम, पांच लाख होंगे खर्च
ग्राम अन्तवाड़ा के ग्राम पंचायत सचिव विजय शेखर ने बताया कि ग्राम पंचायत में भूमि तलाश की गई है। जिसमें ओपन जिम तैयार कराया जाएगा। इसके लिए लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ओपन जिम में ग्रामीणों को फिटनेस रहने के उपाय बताने के साथ युवा वर्ग को प्रशिक्षण मिलेगा।
प्रधान की निगरानी में होगी व्यवस्था
ओपन जिम में सभी व्यवस्था प्रधान की निगरानी में रहेंगी। जिम में सुबह और शाम को व्यायाम किया जा सकेगा। प्रधान दिग्विजय सिंह ने बताया कि किश्त आने का बाद जिम निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। जिम के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के लिए अनेक जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी।