गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की समाधि के पास ट्रैवल ब्लॉगर ने तस्वीरें खिंचवाईं, 7 महीने की जेल

# ## International

(www.arya-tv.com)चीन में एक ट्रैवल ब्लॉगर को सात महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। ट्रैवल ब्लॉगर ने गलवान घाटी में भारत के साथ झड़प में मारे गए चीनी सैनिकों की समाधि के पास तस्वीरें खिंचवाईं थीं। चीन ने इसे अपने सैनिकों का अपमान मानते हुए ये सजा सुनाई है।

उत्तर पश्चिमी चीन के शिंजियांग उइगर ऑटोनॉमस रीजन के पिशान काउंटी की एक लोकल कोर्ट ने ब्लॉगर को 10 दिनों के भीतर मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आदेश भी दिया।

कांगवाक्सी समाधि स्थल पर गया था ब्लॉगर
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉगर का नाम ली किजिआन (Li Qixian) है। वह ज़ियाओक्सियन जैसन (Xiaoxian Jayson) नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ताउतिआओ न्यूज (Toutiao News) पर एक्टिव है। 15 जुलाई को ली काराकोरम पर्वत में स्थित कांगवाक्सी समाधि स्थल (Kangwaxi Martyrs Cemetery) पर गया था।
ब्लॉगर ने यहां सबसे पहले पत्थर के बेस पर कदम रखा। इस पत्थर पर समाधि स्थल का नाम लिखा हुआ था। ब्लॉगर ने भारत के साथ गलवान घाटी में हुई झड़प में मारे गए चीनी सैनिक चेन जियानग्रोंग (Chen Xiangrong) की कब्र के बगल में खड़े होकर पोज भी दिया।