US प्रेसिडेंट बोले- दोनों देशों में टकराव से बचने के लिए सिस्टम बनाना जरूरी

# ## Environment International

(www.arya-tv.com)अमेरिका और चीन के बीच कई मुद्दों पर जारी तनाव के बीच सोमवार को जो बाइडेन ने शी जिनपिंग से वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति से कहा कि तनाव से टकराव पैदा होने की आशंका है और इससे बचने के लिए ‘गार्डरेल्स’ जैसा सिस्टम बनाने की जरूरत है। गार्डरेल्स का मतलब एक ऐसी व्यवस्था बनाने से है, जिससे अनचाहा संघर्ष टाला जा सके। सीढ़ियों या टूरिस्ट प्लेस पर मौजूद पहाड़ियों पर अकसर जो सिक्योरिटी रैलिंग लगाई जाती है, उसे गार्डरेल्स कहते हैं। इससे टूरिस्ट सुरक्षित रहते हैं यानी उनके नीचे गिरने का खतरा रहता है।

लंबी बातचीत
बाइडेन व्हाइट हाउस से जबकि जिनपिंग बीजिंग से इस वर्चुअल समिट में शामिल हुए। बाइडेन की डेस्क पर फॉरेन सेक्रेटरी ब्लिंकन भी मौजूद थे। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने मीटिंग के बाद कहा- दोनों नेताओं के बीच अच्छी बातचीत हुई। बाइडेन ने जिनपिंग से कहा- दोनों देशों के बीच कॉम्पटीशन है, लेकिन हमें टकराव से बचना होगा और इसके लिए गार्डरेल जैसा सिक्योरिटी सिस्टम बनाना होगा।