तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा विधि में दखल से SC का इंकार

# ## National

(www.arya-tv.com)सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति बालाजी मंदिर की पूजा विधि में दखल देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि मंदिर में पूजा कैसे हो, यह तय करना अदालत का काम नहीं है। नारियल कैसे तोड़ा जाए? आरती कैसे की जाए? ये अदालत तय नहीं कर सकती। मंदिरों के अनुष्ठानों में अदालतें दखल नहीं दे सकती हैं। CJI एनवी रमना ने कहा कि अगर कोई कमी पाई जाती है तो हम इसे ठीक करने के लिए कह सकते हैं, लेकिन पूजा करने के तरीके को लेकर हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है।