(www.arya-tv.com) राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए लगभग 15 लाख उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा के नतीजों की घोषणा को लेकर आधिकारिक सूचना जल्द ही की जा सकती है।
हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नतीजों से पूर्व बोर्ड द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के ‘आंसर की’ जारी किये जाएंगे। इस साथ ही, उम्मीदवारों से पटवारी ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिनकी समीक्षा के बाद RSMSSB द्वारा फाइनल ‘आंसर की’ जारी होंगे और इसके साथ ही साथ राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर
दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा के ‘आंसर की’ और नतीजों को अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में कैंडीडेट्स को RSMSSB पटवारी रिजल्ट 2021 के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर अपने विवरण (रोल नंबर, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा।