औद्योगिक वृद्धि सितंबर में 3.1 प्रतिशत

# ## Business

(www.arya-tv.com) देश में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर औद्योगिक वृद्धि दर सितंबर में 3.1 प्रतिशत रही। जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2021 में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि सुधर कर 2.7 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

सितंबर में खनिज क्षेत्र की वृद्धि 8.6 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। पिछले वर्ष सितंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि एक प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर छह महीनों में औद्योगिक उत्पादन पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 23.5 प्रतिशत ऊंचा रहा।

पिछले साल इसी दौरान कोविड19 की पाबंदियों के बीच औद्योगिक उत्पादन में 20.8 प्रतिशत संकुचन हुआ था। पिछले वर्ष मार्च में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढऩे के बाद औद्योगिक गतिविधियों में भारी गिरावट आयी थी।