फूड एंड ग्रॉसरी और ज्वैलरी की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी;घरेलू अर्थव्यवस्था को दिया सहारा

# ## Business

(www.arya-tv.com) रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में लगभग हर सेक्टर की रिटेल बिक्री कोविड पूर्व स्तर से 6% से लेकर 31% तक बढ़ी है। पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले तो इस मामले में 31% से लेकर 59% तक बढ़ोतरी हुई है। आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने कहा कि एक करोड़ कोविड टीके लगने के बाद रिटेल इंडस्ट्री की बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है। कई सेक्टर इस मामले में बीते 2-3 माह से कोविड पूर्व स्तर पार कर गए हैं। राजगोपालन ने उम्मीद जताई कि नवंबर में भी रिटेल बिक्री का रुझान सकारात्मक बना रहेगा।त्योहारी सीजन की तगड़ी मांग ने घरेलू अर्थव्यवस्था को जबरदस्त सहारा दिया है। बीते माह रिटेल बिजनेस अक्टूबर 2020 के मुकाबले 34% और कोविड पूर्व स्तर (अक्टूबर 2019) की तुलना में 14% बढ़ा है। फूड एंड ग्रॉसरी और ज्वैलरी की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है।

2020 की तुलना में  सर्वाधिक ग्रोथ

कैटेगरी सितंबर अक्टूबर
क्विक सर्विस रेस्टोरेंट 50% 59%
फूड एंड ग्रॉसरी ​​​​​​​ 30% 42%
​​​​​​​ज्वैलरी ​​​​​​​ 01% 23%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ​​​​​​​ 20% 31%
अपैरल, क्लोदिंग ​​​​​​​ 40% 41%​​​​​​​