लखनऊ (www.arya.com) उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) व पुलिस महानिरीक्षकों (आइजी) के वार्षिक सम्मेलन की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री डीजीपी मुख्यालय में किसी आयोजन में भागीदारी करेंगे। सूत्रों का कहना है कि सम्मेलन की प्रस्तावित तिथियों में बदलाव किया गया है। 20 नवंबर से प्रस्तावित तीन दिवसीय सम्मलेन का आरंभ अब 19 नवंबर को होगा। पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 व 21 नवंबर को सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।
गोमतीनगर विस्तार स्थित डीजीपी मुख्यालय में इन दिनों साफ-सफाई चल रही है। सुरक्षा भी चाक-चौबंद की जा रही है। बीते दिनों आइबी के निदेशक ने लखनऊ पहुंचकर खुद सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया था और कई अहम निर्देश दिए थे। बताया गया कि सम्मेलन में आइबी के अधिकारियों को मेडल भी वितरित किये जाएंगे। डीजीपी मुख्यालय के अलग-अलग हाल में विभिन्न बैठकें आयोजित होंगी। सम्मेलन में सभी राज्यों के डीजीपी, अद्र्धंसैनिक बलों, जांच व खुफिया एजेंसियों के प्रमुख समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। जिसमें आंतरिक सुरक्षा से लेकर पुलिस आधुनिकीकरण के विभिन्न विषयों पर मंथन होगा।
केंद्र सरकार ने बढ़ाई कानून मंत्री बृजेश पाठक की सुरक्षा : कानून मंत्री बृजेश पाठक का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। बृजेश पाठक की सुरक्षा में अब सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। वर्तमान में उन्हें राज्य सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी। बृजेश पाठक को इससे पूर्व वर्ष 2015 से वर्ष 2019 तक केंद्र सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, जिसे बाद में हटा लिया गया था। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा की भी सुरक्षा बढ़ाई गई हैं। उन्हें राज्य सरकार की ओर से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उप मुख्यमंत्री डा.शर्मा व मंत्री बृजेश पाठक की सुरक्षा बढ़ाई गई है।