(www.arya-tv.com) वास्तवीक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तैनात सेना की उत्तरी कमान की फायर एंड फ्यूरी कोर के नए कमांडर होंगे। इस महीने के अंत तक वह इस पद को संभाल लेंगे। वह लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन का स्थान लेंगे, जिनका जल्द ही एक वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। जनरल मेनन ने कई मौकों पर पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध को हल करने के लिए चीन के साथ वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
