सचिवालय, सड़क हो या और कोई स्थान महिला कहीं नहीं है सुरक्षित;प्रियंका

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग में अनुसचिव पद पर तैनात अधिकारी इच्छाराम यादव को आखिरकार सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद गिरफ्तार लिया गया है। इच्छाराम पर अपने ही दफ्तर में संविदा पर काम करने वाली एक युवती के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। परेशान होकर युवती ने उसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल  कर दिया गया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर  हुसैनगंज कोतवाली में छेड़छाड समेत जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कर लिया । 29 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज होने के बाद अल्पसंख्यक विभाग में अनु सचिव पद पर तैनात इच्छाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए यूपी सरकार को घेरा है।

क्या है पूरा मामला
घटना बीते 29 अक्‍टूबर की बताई जा रही है। युवती ने बताया कि उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब पुलिस ने उसकी मदद नहीं की तो उसे इच्छाराम का अश्लील हरकतें करने वाला वीडियो बनाकर मजबूरन सोशल मीडिया में वायरल कर लिया।वीडियो में दिख रहा है कि अनुसचिव इच्‍छाराम यादव जबरन युवती को किस करता है। उसके बाद बार-बार उसके चेहरे, होठों और शरीर को हाथ लगा रहा है। युवती बार-बार उसका हाथ हटाती है और वह मुस्कुराकर बार-बार हाथ लगाता है।युवती का आरोप है कि अनुसचिव ने उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी।  वह उससे भागती लेकिन वह उसकी सीट पर आकर अश्लील हरकतें करने लगता  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हुसैनगंज थाने में इसकी एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अब जब वीडियो वायरल होने के 13 दिन के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।