​​बेटे के चेहरे पर खुशी के खातिर मां बनी जासूस, कुछ ही घंटों में खोज निकाली साइकिल

Agra Zone

(www.arya-tv.com) सात साल के बेटे की चोरी गई साइकिल ढूंढने के लिए मां ने कई घंटे तक खुद ही मशक्कत की। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते किशोरों को देखने के बाद पहचान के लिए जगह-जगह घूमती रहीं। इसके बाद उन्हें सफलता मिली। उन्होंने पहले चोरी करने वाले किशोर को ढूंढा। बाद में जिस कबाड़ी को साइकिल बेची थी, उस तक पहुंच र्गईं। उसने रोते हुए बेटे के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

पार्क से चोरी हुई साइकिल
कमला नगर निवासी दवा व्यापारी राहुल अग्रवाल ने सात साल के बेटे आदविक को पिछले दिनों साइकिल दिलाई थी। मंगलवार को कॉलोनी के पार्क में वो खेलने आया था। उसने अपनी साइकिल पार्क के बाहर खड़ी कर दी। वापस आया तो साइकिल अपनी जगह पर नहीं थी। वह रोता हुआ घर पहुंचा। मां सोनल अग्रवाल को चोरी के बारे में बताया। इस दौरान उसने खाना भी नहीं खाया। मां सोनल ने उससे कहा कि वह नई साइकिल दिला देंगी, लेकिन वो अपनी पुरानी साइकिल को ही लेकर आने की जिद करने लगा।

सीसीटीवी कैमरे खोजे
इस पर सोनल ने साइकिल की खोजबीन शुरू कर दी। उन्होंने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। एक फुटेज में किशोर नजर आया। वह साइकिल लेकर जा रहा था। रास्ते में उसके साथ एक और किशोर आ जाता है। मगर, वो स्कूल ड्रेस पहने था। मां ड्रेस की मदद से आरोपी की तलाश करने लगीं। कई लोगों को किशोरों के फुटेज दिखाए। लोगों की मदद से वो उसके साथी तक पहुंच गईं। उसे बेटे की साइकिल के बारे में पूछा।

आरोपी ने कबाड़ में बेच दी साइकिल
इस पर उसने आरोपी का नाम बता दिया। सोनल उसके घर भी पहुंच गईं। आरोपी ने बताया कि वह साइकिल उठा लाया था। उसे कबाड़ी को भी बेच दिया। इसके लिए उसे 250 रुपये भी मिले। बुधवार को सोनल ने कबाड़ी से साइकिल मांगी। मगर, वो देने से इंकार करने लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस बुला ली। पुलिस के आने पर कबाड़ी ने साइकिल दे दी। इसके बाद पीड़ित पुलिस को बिना लिखित शिकायत करे ही चले गए।