फ्लॉप हुआ सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 15’, समय से पहले होगा ऑफएयर

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)जहां बिग बॉस के पिछले सभी सीजन्स टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते नजर आए हैं वहीं शो के 15वें सीजन की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश जैसे बड़े नाम शो से जुड़ने के बावजूद बिग बॉस 15 की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। शो की पॉपुलैरिटी के चलते पिछले सभी सीजन एक्सटेंड किए गए थे, लेकिन खराब टीआरपी के कारण मेकर्स ने ये सीजन फरवरी से पहले ही ऑफएयर करने का फैसला किया है।

नहीं मिली शो को टीआरपी

पिछले कई सीजन और वीकेंड का वार को टीआरपी दिलाने वाले होस्ट सलमान खान भी इस साल फेल हो चुके हैं। एक्टर की पॉपुलैरिटी देखते हुए इस सीजन उन्हें 500 करोड़ रुपए फीस दी गई है, लेकिन प्रीमियर नाइट के अलावा किसी भी वीकेंड एपिसोड को टीआरपी नहीं मिल सकी है। मेकर्स ने सलमान और जंगल थीम के सेट के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है, हालांकि शो टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने में फेल हो गया है।

ये हैं शो के फ्लॉप होने के कारण

शुरुआत से ही बिग बॉस 15 की आलोचना होती आई है। कई फैंस का मानना है कि मेकर्स शमिता शेट्टी की तरफदारी करते हुए उन्हें हाईलाइट करते हैं। इसके अलावा शो में गेम से ज्यादा करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी-राकेश बापट का लव एंगल हाईलाइट किया जा रहा है। शो के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स घर के रूल तोड़ते नजर आते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें कोई सजा नहीं दी जा रही है। ज्यादातर टास्क भी पूरे होने से पहले रद्द किए जा रहे हैं। लगातार सलमान की समझाइश के बावजूद कंटेस्टेंट्स शो में एंटरटेनमेंट देने में असफल हो रहे हैं।

शो में नहीं हैं कोइ रूल

शो में कई बार बिग बॉस द्वारा टोके जाने के बावजूद कंटेस्टेंट्स इंग्लिश में बात करते दिखते हैं। बीते हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान सिंबा नागपाल ने उमर रियाज के साथ हिंसक व्यवहार करते हुए उन्हें पूल में धक्का दे दिया था। इसके बावजूद ना उन्हें शो से निकाला गया और ना ही सलमान ने इस पर सख्त रवैया रखा। उन्हें सिर्फ वीआईपी जोन से बाहर किया गया है। इस पर भड़कते हुए शो के फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की थी।