घर बैठे लें नया Jio कनेक्शन और कराएं SIM पोर्ट, फ्री होगी SIM होम डिलीवरी

# ## Technology

(www.arya-tv.com) Reliance Jio अपने यूजर्स को जरूरी सर्विस ऑनलाइन मुहैया कराती है, जिससे यूजर्स को नया कनेक्शन कराने या फिर Jio में सिम पोर्ट कराने के लिए किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर आप घर बैठे बिना भाग-दौड़ किये Jio का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं या फिर किसी अन्य टेलिकॉम कंपनी से Jio नेटवर्क में सिम पोर्ट कराना चाहते हैं, तो यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन मोड से संभव है। साथ ही Jio की तरफ से नया SIM आपके घर पर डिलीवर किया जाएगा। घर पर SIM डिलीवर करने की सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है।

कैसे करें Quick Delivery प्रोसेस

रजिस्ट्रेशन के बाद एक पेज ओपन होगा, जहां आपको दो ऑप्शन Prepaid और Postpaid दिखेंगे।
इसमें से किसी एक ऑप्शन को आपको सेलेक्ट करना होगा। Port to Jio या फिर New Connection को सेलेक्ट करना होगा।
फिर यूजर्स को Delivery Details के लिए अपना पूरा पता जैसे मकान या फिर फ्लैट नंबर और पिनकोड दर्ज करना होगा।
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह डिलीवरी प्रोसेस पूरा हो जाएगा।