संयुक्त किसान मोर्चा की कुंडली बॉर्डर पर आज अ​हम बैठक, किसान नेता ले सकते है बड़ा फैसला

National

(www.arya-tv.com) संयुक्त किसान मोर्चा की आज कुंडली बॉर्डर पर बैठक होने जा रही है। किसान इस बैठक में बड़े फैसले भी ले सकते है। आज की बैठक किसान आंदोलन के लिए अहम है। क्यांकि किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने से पहले यह बैठक बुलाई गई है। किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कुंडली बॉर्डर पर आज दोपहर तीन बजे आरंभ की जाएगी। सूत्रों की माने तो किसानों यह बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मोर्चा के सदस्य मंजीत राय ने बताया कि सरकार को झुकाने के लिए जरूरी है कि कुछ खास निर्णय लिए जाएं। किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने व एमएसपी की गारंटी के लिए 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। 22 जनवरी तक किसानों व सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी थी।