टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी बनने जा रही हैं मां, फैंस के साथ सझा की खुशखबरी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी इन दिनों टेलीविजन के चर्चित धारावाहिक सीरियल कुमकुम भाग्य नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह कुछ महीनों में ‘कुमकुम भाग्य’ छोड़ने के बारे में सोच रही थीं। लेकिन जब शो के मेकर्स को इस बारे में पता चला तो एक्ट्रेस उनका जवाब सुनकर हैरान रह गईं। 

पूजा ने बताया कि मैंने मेकर्स से कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो वह मुझे रिलीज कर दें। वैसे भी मैं कुछ महीनों में शो छोड़ने का प्लान कर रही थी। ऐसे में अगर वे चाहे तो मुझे रिप्लेस कर सकते थे। हालांकि, उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे शो पर रखना चाहते हैं और पूछा कि आप डिलीवरी के कितने दिन के बाद शो में लौंट सकती हैं?

इस दौरान उन्होंने बताया कि शो की यूनिट उनकी सुविधा और आराम के हिसाब से काम कर रही है। प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए पूजा ने कहा कि मुझे लगा कि कुछ ठीक नहीं है, तो एक दिन शूट के लिए निकलने से पहले मैंने टेस्ट करवाया। 4 बजे के आसपास, मुझे रिपोर्ट मिली, जिसमें यह साफ लिखा था कि मैं प्रेग्नेंट हूं। 

जब मैंने अपने पति संदीप सेजवाल से कहा कि मुझे लेने आ जाएं, क्योंकि मैं फोन पर उन्हें ये खबर नहीं बता सकती। इस बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने एक हैपी डांस भी किया। पूजा ने आगे कहा कि हम दोनों एक बेटी चाहते थे। मैं उसे तैयार करना चाहती हूं और सुन्दर स्विमिंग कॉस्टयूम पहनाउंग।