(www.arya-tv.com) रियलिटी शो बिग बॉस 15 में सलमान खान अक्सर कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते रहते हैं। वहीं इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मायशा अय्यर को ईशान सहगल को खास सलाह दी है। साथ ही उन्होंने ईशान सहगल के खास बात भी समझाई है। दरअसल बीते दिनों बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर राजीव अदातिया ने एंट्री ली।
शो में आते ही राजीव अदातिया ने ईशान और मायशा के रिश्ते को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। हैरान करने वाली बात यह है कि राजीव अदातिया ईशान सहगल के पुराने दोस्त भी हैं। ऐसे में शो में जब से राजीव अदातिया ने एंट्री ली है तब से मायशा अय्यर उनसे ईशान की पुरानी जिंदगी के बारे में पूछती रहती हैं, जिसे चलते मायशा अय्यर और ईशान के बीच विवाद भी देखने को मिला। ऐसे में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने ईशान सहगल को खास सलाह दी है।
सलमान खान मायशा से कहते हैं, ‘आप हर समय ईशान की इज्जत को लेकर काफी चिंतित रहती हो, जबकि आप दोनों खुद की ईशान सहगल की पुरानी जिंदगी को लेकर बातें करते रहते हो। राजीव अदातिया हमेशा अपने दोस्त के तौर पर बात करते हैं लेकिन मायशा आप हमेशा ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करती रहती हैं। राजीव अदातिया का मुद्दा उनकी वजह से नहीं बल्कि आपकी वजह से आया है।’
इसके बाद सलमान खान ईशान सहगल से कहते हैं, ‘मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आपकी छवि खराब करने के लिए राजीव अदातिया जिम्मेदार नहीं है।’ सलमान खान की इस बात पर ईशान कहते हैं, ‘मैं जानता हूं कि उनके इरादे गलत नहीं हैं लेकिन उन्होंने कुछ बातें कही…’ इसके बाद सलमान बीच में कहते हैं, ‘यही तो मैं कह रहा हूं, वह जिम्मेदार नहीं हैं। मायशा ने इसकी शुरुआत की। अगर आपको लगता है कि राजीव को उन चीजों को शुरू नहीं करना चाहिए था, तो क्या आपको नहीं लगता कि मायशा को घर के बाहर आपकी जिंदगी के बारे में नहीं बताना चाहिए ?’
सलमान खान ईशान सहगल को खेल पर ध्यान देने की सलाह देते हैं और कहा कि यह तय कर लें कि उनके लिए कौन ज्यादा जरूरी है। सलमान खान ने आगे कहा, ‘आप दोनों एक साथ हैं, इसलिए अपने फायदे के लिए काम करें। और आप दोनों को व्यक्तिगत रूप से खेल में भाग लेना चाहिए।’ वहीं सलमान की यह बातें सुनने के बाद राजीव की आंखों में आंसू आ गए। वह इमोशनल हो गए और जब सलमान उनसे बात करने गए तो राजीव ने कहा, ‘यह साफ करने के लिए धन्यवाद। मैं बहुत भावुक हो गई हूं और जब से आया हूं तब से रो रही हूं।’