(www.arya-tv.com) दिवाली की भीड़ में साइबर ठग बाजार में भी सक्रिय हो गए हैं। क्यू आर कोड की फर्जी स्कैनिंग कर दुकानदारों को चूना लगा रहे है। व्यापारी सरन सिंह से ठगी के बाद शातिर उनके बेटे गुरमीत सिंह को भी चूना लगाने पहुंच गए मगर उन्होंने मामला पकड़ लिया तो आरोपी भाग निकले।
गुरमीत सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल रोड पर कुतुबखाना सब्जीमंडी के सामने टाउनहाल में उनकी फुटवियर की दुकान है। इन दिनों बाजार में खूब भीड़ है, जिसका फायदा उठाकर ठग भी बाजार में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को दुकान पर उनके पिता सरन सिंह बैठे थे। इसी बीच तीन लड़के उनकी दुकान पर पहुंचे और 44 सौ रुपये का सामान खरीदा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन भुगतान करेंगे। फिर पिता ने क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान करने को कहा।
गुरमीत सिंह ने आगे बताया कि ठगों ने उनका कोड स्कैन किया और रुपयों के भुगतान का मेसेज दिखाकर चले गए। जब वह दुकान पर पहुंचे तो पिता जी ने 44 सौ रुपये अकाउंट में आने के बारे में पूछा। उन्होंने डिटेल चेक की लेकिन उसमें कोई रुपया नहीं पहुंचा था। इसी बीच शनिवार को उनकी दुकान पर दो लड़के फिर पहुंचे और चार हजार रुपये का सामान खरीदा। उन्होंने भी उसी तरह भुगतान करने की बात कही। उन्होंने ऑनलाइन भुगतान लेने की हामी भर दी और जब लड़कों ने भुगतान हो जाने की बात तो वह अकाउंट डिटेल चेक करने लगे। यह देखकर आरोपी वहां से भाग निकले। गुरमीत ने मामले की शिकायत साइबर सेल में करने की बात कही है।