www.arya-tv.com)साढ़ थानाक्षेत्र के चिरला गांव में खनन माफिया ने प्रशासनिक अफसर और पुलिस से साठगांठ करके मानकों को ताक पर रखकर कई गांव में मिट्टी का खनन करके छलनी कर दिया। भाजपा विधायक की शिकायत पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने छापेमारी करके कई जेसीबी और डंपर पकड़े। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही थाने से छोड़ दिए गए। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। आखिर किसके नाम से खनन की अनुमति थी और कितनी जमीन खोद डाली।
शिकायत पर हुई थी छापेमारी
बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि साढ़ थानाक्षेत्र के पांडु नदी किनारे चिरला गांव पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की साठगांठ से ताबड़तोड़ अवैध खनन हो रहा है। विधायक की शिकायत पर शनिवार रात को साढ़ पुलिस ने छापेमारी की तो 3 जेसीबी, 14 डंपर और 4 ट्रैक्टर धड़ल्ले से खनन करते मिले। पुलिस ने मौके से खनन माफिया राजन सिंह को हिरासत में भी लिया। लेकिन थाने ले जाकर पूछताछ के बाद खनन माफिया और सभी गाड़ियां छोड़ दी गईं। जांच में पता चला कि राजन सिंह ने नाम से खनन करने का कोई अनुमति नहीं है। उसने अपने साले के नाम से खनन की अनुमति करा रखी है, लेकिन इसके बाद भी मानकों को ताक पर रखकर कई गुना ज्यादा खनन करके पूरे गांव को छलनी कर दिया। अब डीएम के आदेश पर प्रशासनिक अफसर और खनन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। साढ़ थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अफसर या खनन विभाग से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज होगी। मामले की जांच संबंधित विभाग की ओर से की जा रही है।