www.arya-tv.com)एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वे ठीक हैं और होम क्वारैंटाइन में हैं। साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके टच में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने के अपील भी की है। इसके अलावा उन्होंने फैंस को दिवाली के मौके पर अपना खास ख्याल रखने की सलाह भी दी है।
मैं ठीक हूं और मैंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है
उर्मिला मातोंडकर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं और मैंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे तुरंत अपना कोविड टेस्ट करवा लें। साथ ही आप सभी प्यारे लोगों से नम्रतापूर्वक निवेदन है कि दीवाली उत्सव के दौरान अपना ख्याल रखें।