(www.arya-tv.com) बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के शिक्षा विभाग बी.एड.के छात्र-छात्राओं ने आज यानि शनिवार को सफाई अभियान चलाया। जिसमें सभी छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढकर भाग लिया। आर्यकुल कॉलेज के शिक्षा विभाग के बी.एड के छात्र-छात्रों ने कॉलेज की सफाई की और साथ ही यह संकलप लिया कि हम सभी अपने आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखेंगे और लोंगो को इसके लिए जागरूक भी करेंगे।
आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक सशक्त सिंह ने बी.एड के छात्र-छात्राओं को सफाई को लेकर कहा कि एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई रखना अति अवश्यक है। जिस प्रकार हम अपने शरीर का ख्याल रखते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें अपने वातावरण का भी ख्याल रखना चाहिए। हमें अपने घर के साथ साथ अपने स्कूल और कॉलेज की साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग की शिक्षिका स्वाति श्रीवास्तव ने किया। और अंत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सभी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।