राजपाल यादव और श्रेयस तलपड़े फिल्म मन्नू और मुन्नी की शादी में आएंगे नजर

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) राजपाल यादव ने शानदार कॉमेडी से कई फिल्मों में दर्शकों का दिल जीता है। वह अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं, अभिनेता श्रेयस तलपड़े को भी कॉमेडी में महारत हासिल है। अब जानकारी सामने आ रही है कि ये दोनों कलाकार एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। राजपाल और श्रेयस की जोड़ी आगामी फिल्म मन्नू और मुन्नी की शादी में नजर आएगी। यह कॉमेडी पर आधारित एक मनोरंजक फिल्म होगी। राजपाल और श्रेयस ने पहले भी एक साथ मिलकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। उन्हें अपना सपना मनी मनी में देखा गया था।

2006 में रिलीज हुई यह भी एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें कोइना मित्रा, सेलिना जेटली और रिया सेन नजर आई थीं। मन्नू और मुन्नी की शादी में अभिनेत्री कनिका तिवारी फीमेल लीड किरदार निभाएंगी। दीपक सिसोदिया फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। एक निर्देशक के तौर पर यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी।

फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का बेहतरीन समावेश होगा। इसमें दर्शकों को कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। यह मनोरंजन करने वाली एक फैमिली ड्रामा होगी। दीपक ने फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा एक पारिवारिक फिल्म के साथ शुरुआत करना चाहता था, जिसमें दोहरे अर्थ वाले चुटकुले नहीं हों। आज बॉलीवुड में ऐसा कम ही होता है। मेरा मानना है कि हंसी सबसे अच्छा उपहार है, जो आप दर्शकों को दे सकते हैं।

दीपक का मानना है कि उनकी फिल्म में कॉमेडी का भरपूर डोज होगा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म कभी दर्शकों को हंसाएगी तो कभी रुलाएगी। महेश रूनीवाल ने इस फिल्म का लेखन किया है। टिंकू कुरैशी अपने बैनर अक्की प्रोडक्शंस के तहत इस फिल्म का निर्माण करेंगे। इस फिल्म के निर्माण में उन्हें आमिर कुरैशी सहयोग करेंगे। अब देखना है कि राजपाल और श्रेयस के अभिनय से सजी यह फिल्म कैसा कमाल कर पाती है।

राजपाल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1999 में आई फिल्म दिल क्या करे से फिल्मों में डेब्यू किया था। वह हाल में प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में नजर आए हैं। इसमें परेश रावल और शिल्पा शेट्टी भी नजर आई हैं। वह आगामी फिल्म भूल भुलैया 2 में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। श्रेयस फिल्म लव यू शंकर को लेकर चर्चा में हैं। इसमें तनिषा मुखर्जी भी नजर आ सकती हैं।