लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना, कुख्यात अपराधी रिं​कू कचौंडी मुठभेड़ मे ढेर

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) दो दशक से ज्यादा लंबे वक्त से पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात अपराधी रिंकू कचौड़ी को बुधवार आधी रात बाद पुलिस ने घेरा तो वह गोली चलाते हुए भागने लगे। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की तो उसे गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। उसे गिरफ्तार कर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को घटनास्थल पर बाइक और तमंचा-कारतूस मिला है।

गोली का जवाब मिला गोली से और घायल होकर गिरा

1990 के दशक से ही अपराध की दुनिया में सक्रिया रवि जायसवाल उर्फ रिंकू कचौड़ी के खिलाफ 22 मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं हालांकि घटनाएं तो उसने इससे कई गुना ज्यादा की हैं। सबसे अधिक मामले कर्नलगंज थाने में हैं। पुलिस के अनुसार कटरा इलाके में कचौड़ी की दुकान लगाने वाले रिंकू ने करीब 15 वर्ष पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए वह एक के बाद एक घटनाएं करने लगा। कई बार वह जेल भी जा चुका है लेकिन जेल से बाहर आकर फिर वह अपराध करने लगता है।

विद्यावती का अपहरण के बाद किया था खून

पुराना कटरा की रहने वाली विद्यावती को करीब दो माह पहले अगवा कर मार डाला गया था। शव को सोरांव क्षेत्र में गड्ढा खोदकर दफनाया गया था। इसमें विद्यावती का भतीजा भी शामिल थ। पुलिस ने उसके भतीजे समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में पता चला था कि उसने विद्यावती से रुपये और जेवरात लिए थे, जिसे वापस न लौटना पड़ा इसलिए अपने साथियेां के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में ही रिंकू कचौड़ी का नाम सामने आया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

अपराध में साथ देने वालों की हो रही तलाश

क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान का कहना है कि रिंकू करीब दो दशक से गैंग बनाकर लगातार आपराधिक घटनाएं अंजाम दे रहा है। यहां तक कि इलाके के कारोबारियों को डरा धमकाकर रुपये की वसूली करता था। लोगों को धमकी दी जाती थी कि अगर पुलिस को सूचना दी गई तो अंजाम ठीक नहीं होगा। अब रिंकू से उसके गैंग के साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।