24 घंटे में 13 नए केस :यूपी में कोरोना के 100 एक्टिव केस

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)प्रदेश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है। बुधवार को 13 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल एक्टिव केस का काउंट 100 जा पहुंचा है। इस बीच रिकवर हुए मरीजों का काउंट महज 7 रहा। डॉक्टर्स का कहना है कि दिवाली से पहले भीड़ में जाने से पहले बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 1 लाख 73 हजार 396 सैंपल की जांच हुई, वही अभी तक 8 करोड़ 29 लाख 65 हजार 470 सैंपल की जांच की जा चुकी है। राहत की बात यह जरुर है कि प्रदेश के 66 जिलों में बुधवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नही मिला।

66 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस

अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, भदोही, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र ,सुल्तानपुर और उन्नाव जिलों में एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है। यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इसके अलावा बुधवार को प्रदेश के 66 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।

 66 फीसदी से ज्यादा आबादी को सिंगल डोज

अब तक यूपी में 12 करोड़ 83 लाख 51 हजार 497 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिनमे से 9 करोड़ 71 लाख 54 हजार 466 को पहली डोज व 3 करोड़ 11 लाख 97 हजार 31 को दोनों डोज लग चुकी है।