अंतिम:सलमान खान सरदार कॉप तो आयुष शर्मा दिखेंगे गैंगस्टर के रोल में

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अगली फिल्म ‘अंतिम’ का ट्रेलर आ चुका है। ‘दबंग’ के चुलबुल पांडे के चुलबुलेपन से दूर सलमान यहां एक गंभीर पगड़ीधारी कॉप के रोल में हैं। इस बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, “यह मेरे करियर की दूसरी ऐसी फिल्म है, जहां मैं पगड़ीधारी सरदार बना हूं। 13 साल पहले साल 2008 में मैंने ‘हीरोज’ में सरदार का रोल प्ले किया था।”

दो हजार से ज्यादा गोलियों के राउंड

‘अंतिम’ शूटआउट और एनकाउंटर की कहानी है। फिल्म में सलमान एक ड्राई ऑनेस्ट सरदार कॉप के रोल में हैं। आयुष शर्मा उनके खिलाफ गैंगस्टर के किरदार में हैं। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर विक्रम दाहिया ने बताया, “फिल्म विशुद्ध एक्शन जॉनर की है। इसमें दो हजार से ज्यादा गोलियों के राउंड चले हैं। साथ ही इसमें काफी कार ब्लास्ट, हैंड फाइट और रॉ फाइट सीन्स भी हैं। सलमान की पर्सनैलिटी काफी टॉवरिंग है। फिर भी यहां एक्शन काफी रियल रखा गया है। एक घूंसा बरसा और दसियों गुंडे हवा में उड़ गए, वैसा एक्शन यहां नहीं रखा गया है।”

फिल्म में काफी एक्शन सीन्स

विक्रम आगे बताते हैं, “फिल्म में काफी एक्शन सीन्स हैं। सलमान और आयुष के बीच फाइट सीक्वेंसेज ही 50 से ज्यादा दिनों तक शूट होते रहे हैं। तकरीबन हर सीन में कहीं न कहीं दोनों एक दूसरे के खिलाफ या किसी और के साथ फाइट करते ही करते नजर आएंगे। यहां इस बात का ख्याल रखा गया है कि एक्शन सीक्वेंस अविश्वसनीय न लगें। ऐसा नहीं है कि सलमान ने बाइक उठाकर गुंडों पर मारा है। क्लाइमैक्स में जरूर वो दो दर्जन गुंडों के साथ भिड़ंत करते नजर आएंगे।”

 आयुष के लिए  एडवांटेज है सलमान 

आयुष ने कहा, “फिल्म में सलमान सर का होना बड़ा मेरे लिए एक बड़ा एडवांटेज है। वह चीज किसी भी एक्टर पर लागू होती है। बतौर एक्टर आप उनसे काफी कुछ सीखते हो।” सलमान ने यह भी दावा और भरोसा जताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कभी सिनेमाघरों के रिप्लेसमेंट नहीं बन सकते।

सलमान को उम्मीद 

सलमान ने आगे कहा, “अब लोग थिएटर्स में आना शुरू हो गए हैं। हम सब थिएटर्स में आ सकते हैं और ट्रेलर लॉन्च कर सकते हैं। मुझे लगता है कि छोटे छोटे मोबाइल की स्क्रीन या लैपटॉप पर फिल्में देखने का मजा नहीं है। बहरहाल हमें ऐसा लग रहा था कि लॉकडाउन नहीं खुला यहां, तो ‘अंतिम’ ओटीटी पर जा रही थी, मगर हमने इसे सिनेमाघरों में रीलीज करने का डिसीजन लिया है। अब यह सिनेमाघरों में आ रही है। हमें उम्मीद है लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में जरूर जाएंगे।”