(www.arya-tv.com)मुरादाबाद में विभिन्न विभाग के आला अधिकारियों की कुर्सी पर मंगलवार को छात्राएं नजर आईं। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी ने 20 मेधावी छात्राओं को एक दिन का सांकेतिक प्रशासनिक अधिकारी बनाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत किसी छात्रा ने डीएम और सीडीओ बन कर शिकायत सुनी। वहीं कोई एसपी देहात और एसपी ग्रामीण बनीं।उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम योजना मिशन नारी शक्ति के तहत मुरादाबाद में 26 अक्टूबर को जिले की प्रतिभाशाली छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया गया। DM-SSP से लेकर हर विभाग की विभागाध्यक्ष बनाई गईं। इस पद की जिम्मेदारी मिलने से छात्राएं बहुत उत्साहित थीं। छात्राओं की मानें तो सरकार की इस पहल से उनका मनोबल बढ़ेगा। साथ ही नारी सशक्तिकरण के इन प्रयासों से वे निडर बन सकेंगी।
मेगा इवेंट-नायिका’ नाम से विशेष अभियान
मेधावी छात्राओं का मनोबल बढ़ाने और उन्हें प्रशासनिक ढांचा समझाने के लिए शासन ने मिशन शक्ति अभियान के ‘मेगा इवेंट-नायिका’ नाम से विशेष अभियान शुरू किया है। इसमें छात्राओं को सांकेतिक प्रशासनिक अधिकारी बनाया जाता है। कार्यभार संभालने के बाद अधिकारी बनीं छात्राओं ने शहर में जगह-जगह जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं बैठक कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए।