अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का सीधा फायदा भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनियों को मिलने जा रहें है। अमेरिका की T-mobile और Sprint जैसी अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियों ने स्मार्टफोन के लिए भारतीय मोबाइल कंपनियों को 2,500 करोड़ रुपये का आर्डर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों कंपनियां भारत में लावा और माइक्रोमैक्स से स्मार्टफोन खरीदेंगी। ये दोनों भारतीय कंपनियां 1,41,703 रुपये से कम कीमत वाले फोन तैयार करेंगी। ऐसे में अमेरिका अब चीन के बजाय भारत से मोबाइल खरीदेगा।
मोबाइल कंपनियों के लिए शानदार मौका
ऐसे में जब भारतीय मोबाइल बाजार में शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों का दबदबा हो गया है। ऐसे समय में अमेरिका के साथ माइक्रोमैक्स और लावा की साझेदारी बड़ी बात है और भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनियों के लिए एक बड़ा मौका भी है। बता दें कि साल 2015 में भारतीय मोबाइल बाजार में शेयर 40 फीसदी था जो कि अब 3 फीसदी से भी कम हो गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत माइक्रोमैक्स और लावा अमेरिकी कंपनियों के नाम से फोन तैयार करेंगी।
भारतीय मोबाइल कंपनियों पर विदेशी कंपनियों की नजर
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका और जापान जैसे देशों की करीब 250 कंपनियां भारतीय मोबाइल कंपनियों के साथ फोन तैयार करने के लिए साझेदारी करने की ताक में हैं और यह सब अमेरिका चीन ट्रेड वॉर की वजह से हो रहा है।