बिना होम वर्क किए सबसे बड़े एग्जाम में उतरी टीम इंडिया

# ## Game

(www.arya-tv.com)जो कभी नहीं हुआ वह रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में हो गया। 29 साल में पहली बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी। 1992 से चल रहा लगातार 12 जीत का सिलसिला थम गया। थमा भी ऐसे मानो पाकिस्तान ने सभी 12 हार का हिसाब एक झटके में चुकता कर दिया हो। पाकिस्तान पहली बार किसी टी20 मैच 10 विकेट से जीता, तो वहीं भारत पहली बार किसी टी20 मैच में 10 विकेट से हारा। भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के पीछे कप्तान, खिलाड़ियों और टीम की 5 बड़ी गलतियों का योगदान रहा। शाहीन शाह अफरीदी मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक ओपनिंग ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं। 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फुल लेंथ इन कटर गेंद उनकी ताकत है। उन्होंने अपने करियर की 62वीं पारी में 22वीं बार पहले ओवर में विकेट लिया है। वे पावर प्ले ओवर्स में भी खूब विकेट चटकाते हैं।

अपना होमवर्क नहीं किया

लगता है रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपना होमवर्क नहीं किया और ऐसे ट्रैप में फंस गए, जिसके बारे में पूरी दुनिया जानती है। रोहित पहले ओवर में आउट हुए। राहुल भी पावर-प्ले में ही विकेट गंवा बैठे।टीम इंडिया के तीन विकेट 31 रन पर गिर गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने कप्तान विराट कोहली के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों मिलकर टीम को 84 रन तक पहुंचा चुके थे, लेकिन यहां पंत गलत शॉट खेलकर आउट हो गए और भारत की 175 रन के ऊपर पहुंचने की उम्मीद भी जाती रही। पंत इसी तरह 2019 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हुए थे। तब वे 24/4 के स्कोर पर क्रीज पर उतरे थे और जब टीम 71 रन पर पहुंची तब खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

 बल्लेबाजी फॉर्म पहले से फीकी 

यह साफ हो गया था कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं करेंगे। उनकी बल्लेबाजी फॉर्म पहले से फीकी चल रही थी। इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। यह दांव फुस्स साबित हुआ। पंड्या 8 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बना पाए और डेथ ओवर में कोई मोमेंटम नहीं दे सके।