सेलेब्स पर भड़के संजय गुप्ता बोले- ‘इंडस्ट्री की ये चुप्पी शर्मनाक है’

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)संजय गुप्ता ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा है, ‘शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के हजारों लोगों को रोजगार और जिंदगी देते आए हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री की हर परेशानी में खड़े रहे हैं, लेकिन इस संकट की घड़ी में इसी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की चुप्पी किसी शर्मनाक बात से कम नहीं है।’बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान विवादों से घिर गए हैं। जहां कई लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चंद बॉलीवुड सेलेब्स उनका समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच फिल्ममेकर संजय गुप्ता को तमाम बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी खटक रही है। फिल्ममेकर का कहना है कि शाहरुख ने इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन अगर उनके मुश्किल समय पर सेलेब्स ही उनके साथ खड़े नहीं होते तो ये बहुत बड़ी शर्मिंदगी की बात है।

संजय गुप्ता का ट्वीट सामने आते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नशेड़ी चरसी गंजेडियो का साथ नही दीजिए। ये दीमक की तरह खोखला कर रहे है। इनकी सही जगह अंडा सेल है।सैल्यूट टू समीर वानखेड़े।संजय गुप्ता से पहले तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, जॉनी लिवर, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, ऋतिक रोशन, सुजैन खान जैसे कई सेलेब्स शाहरुख खान का सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर कर चुके हैं।