पिटाई से घायल युवक थाने पहुंचा तो उसे शराबी कहकर भगा दिया :हुई मौत

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में 4 लाख के लिए 4 सूदखोरों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शनिवार रात हुई इस घटना को पुलिस दबाए रही। रविवार को शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पीड़ित परिवार फिर कोतवाली पहुंचा, तब मामला सामने आया। परिवार का आरोप है कि पिटाई से घायल युवक थाने पहुंचा, तो उसे शराबी कहकर भगा दिया गया।

चिनहट के लौलाई गांव निवासी शंभू (35) को पड़ोसी मनोज, लालू, विनोद, राहुल ने कुछ महीने पहले दो लाख रुपए ब्याज पर बांटने को दिए थे। शंभू की पत्नी खुशी ने बताया कि उसने यह रुपए एक व्यक्ति को दिए, जिसकी कुछ दिनों बाद मौत हो गई। इसके बाद मनोज और उसके बाकी साथी शंभू से दो लाख का ब्याज जोड़कर चार लाख वापस मांगने लगे।

शनिवार को चारों ने बहाने से शंभू को बुलाया और एक कमरे में बंधक बना लिया। आरोपी उससे सादे कागज पर दस्तखत करवाने लगे। इनकार करने पर लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे कमरे से बाहर करके भाग निकले।

पुलिसकर्मियों ने नशेबाज कहकर भगा दिया

खुशी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल शंभू चिनहट थाने पहुंचा, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसका इलाज करवाने की जगह नशेबाज कहकर भगा दिया। जब वह थाने से लौट रहा था, तो जानकारी पाकर घरवाले पहुंचे। परिजन उसे पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही शंभू की मौत हो गई।

अब पुलिस झाड़ रही है पल्ला

थाना चिनहट इंस्पेक्टर घनश्याम तिवारी का कहना है कि युवक की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर उसे इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया था। वहां डॉक्टरों ने हालत सामान्य बताकर घर भेज दिया। कोतवाली आने से पहले शंभू ने उन्हीं युवकों के साथ शराब पी थी। जिन पर मारपीट का आरोप है। शराब पीने के दौरान ही उनमें विवाद हुआ था। पीएचसी से लौटते समय बाइक से गिरने से शंभू की मौत हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।