दिल्ली में हो रही बारिश, यूपी और हरियाणा समेत देश के इन हिस्सों में भी आज बरसेंगे बदरा

# ## National

(www.arya-tv.com) देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली व उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मोदीनगर, छपरौला, गंगोह, यमुनानगर के आसपास के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हरियाणा के फरीदाबाद, तोशाम, हांसी, नारनौल, कुरुक्षेत्र, करनाल व कैथल के इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

बता दें कि पिछले दिनों देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई थी। इस बारिश से सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान उत्तराखंड में देखने को मिला। उत्तराखंड में कई लोगों की जानें चली गई थीं। इसके साथ ही जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया था।