(www.arya-tv.com)बिग बॉस 15 के वींकेड का वार एपिसोड में फिर एक बार सलमान खान हफ्ते भर की एक्टिविटी पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं। आज सलमान प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के बीच हुई फिजिकल फाइट और जय भानुशाली द्वारा टास्क में घरवालों के खिलाफ जाने पर सबकी क्लास लेंगे। साथ ही आज शो में आने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की भी अनाउंसमेंट होगी।
जय भानुशाली को पड़ी फेक आदर्शों वाला बताया
पिछले टिकट टू मुख्य घर टास्क में जय भानुशाली प्राइज मनी बचाने के लिए सभी घरवालों के खिलाफ हो गए थे। बिग बॉस द्वारा एक लेटर भी भेजा गया कि ये टास्क संजीदगी से लिया जाए, हालांकि इसका भी जय पर कोई असर नहीं पड़ा। अब वीकेंड में सलमान खान ने जय की क्लास लगाते हुए उन्हें फेक आदर्शों वाला बताया है।
करण काफी इमोशनल हुए
प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा की लड़ाई पर सलमान खान से सवाल किए तो करण काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि वो प्रतीक को बहुत मानते हैं और उनका कुछ कनेक्शन है। सलमान ने इसी बीच प्रतीक से पूछा कि अगर करण की जगह जय ने उन्हें पटका होता तो वो क्या करते। इस पर प्रतीक ने कहा कि वो शायद घर से बाहर हो चुके होते।
नए सदस्य की एंट्री
शो में जल्द ही एक नए सदस्य की एंट्री होने वाली है। ये सदस्य मौजूदा कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी के राखी भाई राजीव अदातिया हैं। राजीव एक प्रोड्यूसर, आंत्रप्रन्योर हैं जिनकी इंडस्ट्री के ज्यादातर सेलेब्स से अच्छी पहचान है। राजीव शनिवार को घर में एंट्री लेंगे।
ये सदस्य हो सकते हैं घर से बाहर
इस हफ्ते शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन, माइशा अय्यर, ईशान सहगल, ,उमर रियाज और सिंबा नागपाल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। नॉमिनेशन से बचने के लिए सभी घरवालों को एक टास्क दिया गया था, हालांकि कुछ सदस्यों द्वारा बाधा डाले जाने पर बिग बॉस ने सभी से सुरक्षित होने का मौका छीन लिया था।