यूपी जूनियर एडेड सेलेक्शन एग्जाम आंसर-की जारी, updeled.gov.in पर 26 अक्टूबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

# ## Education

(www.arya-tv.com) यूपी जूनियर एडेड सेलेक्शन एग्जाम आंसर-की जारी हो गई है। उत्तर प्रदेश एग्जामनिशेन बोर्ड (Uttar Pradesh Examination Board) ने UPJASE पेपर वन और पेपर टू परीक्षा का स्कोर आधिकारिक साइट updeled.gov.in पर जारी किया है। ऐसे में17 अक्टूबर, 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल अब जरूरी डिटेल्स एंटर करके आंसर चेक कर सकते हैं।  यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके अलावा, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर को डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध UPJASE Answer Key 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।अब आंसर की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। कॉपी का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

बता दें कि 17 अक्टूबर को लिखित परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी। इस दौरान COVID 19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।