(www.arya-tv.com)ये पिंकी पीरनी कौन हैं? मुख्य विपक्षी नेता इशारे में जादू-टोने की बात क्यों कर रही हैं और क्यों इमरान के बड़बोले मिनिस्टर शेख रशीद भी उनका बचाव नहीं कर पा रहे। चलिए, कुछ रोचक बातें जानते हैं।
10 दिन बाद ही सही, लेकिन पाकिस्तान में ISI के चीफ की नियुक्ति का मसला अब कुछ हद तक सुलझता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि आर्मी हेडक्वॉर्टर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के पास समरी भेज दी है और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जनरल नदीम अंजुम कुछ दिनों में ISI चीफ बन जाएंगे।
बहरहाल, इन सबके बीच कुछ अजीब खबरें भी फिजा में तैर रही हैं। कहा जा रहा है कि इमरान खान ने ISI चीफ के अपॉइंटमेंट को लेकर आर्मी चीफ से पंगा इसलिए लिया, क्योंकि पिंकी पीरनी ने उन्हें पुराने चीफ जनरल फैज हमीद को ही इस पद पर रखने के लिए कहा था।
कौन हैं पिंकी पीरनी
इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को ही पिंकी पीरनी कहा जाता है। पाकिस्तान के सियासी गलियारों में यह चर्चा आम है कि बिना बुशरा से पूछे इमरान कोई फैसला नहीं लेते। इसकी कई मिसालें भी दी जाती हैं। वहां की मीडिया में भी गाहे-बगाहे इसका जिक्र होता आया है। बुशरा इमरान की तीसरी पत्नी हैं। इसके पहले वो जैमिमा गोल्डस्मिथ और रेहम खान से शादी कर चुके हैं। बुशरा के पहली शादी से पांच बच्चे हैं। हमेशा बुर्के में रहती हैं। हालांकि, इमरान से शादी के पहले के उनके कुछ फोटोज इंटरनेट पर मौजूद हैं। कहा जाता है कि वे टोने-टोटके और अंधविश्वास में गहरा यकीन रखती हैं और इमरान पर इसका असर साफ नजर आता है।
मरियम का बयान अहम
हाल ही में बुशरा का मामला मुख्य विपक्षी नेता मरियम नवाज ने उठाया। उन्होंने पिंकी पीरनी का नाम लिए बगैर मीडिया से कहा- ये कैसा वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) है जो मुल्क में अहम नियुक्तियों के लिए टोने-टोटके और भूत-प्रेत का सहारा लेता है। ऐसे में अगर पाकिस्तान का दुनिया में तमाशा बन रहा है तो इसमें हैरानी की बात नहीं है। अगर जंतर-मंतर, भूत-प्रेत और जादू-टोना इतना ही कारगर है तो इसे मुल्क की भलाई के इस्तेमाल क्यों नहीं करते?
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था- काश जादू टोने से ही कुछ हो जाता। हमारे मुल्क ने तीन साल में चार फाइनेंस मिनिस्टर देख लिए। पता नहीं इमरान को अब कौन सही रास्ता दिखाने आ रहा है।