13 दिन बाद संक्रमण से दो की गई जान, एक्सपर्ट बोले- फेस्टिवल सीजन में लापरवाही, पड़ सकती है भारी

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर का खतरा सताने लगा है। 13 दिन बाद यानी 13 अक्टूबर को संक्रमण से दो की मौत हो गई। मृतकों में एक प्रयागराज और एक गौतमबुद्ध नगर से हैं। इससे पहले 30 सितंबर को रायबरेली से एक संक्रमित की जान गई थी।

फिलहाल प्रदेश के 64 जिलों में एक भी नया केस सामने नहीं आया है। अब एक्टिव केस की संख्या 139 पहुंच गई है। उधर, 24 घंटे में 1 लाख 81 हजार 111 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में 8 करोड़ 7 लाख 87 हजार 57 टेस्टिंग की जा चुकी है।

एक्सपर्ट एडवाइस- अगले 15 दिन बेहद अहम
SGPGI के निदेशक प्रो.आरके धीमन के मुताबिक, यह दौर फेस्टिव सीजन का है। हल्की सी लापरवाही के कारण बेहद गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। यूपी में कोरोना के कम होते आकंड़े जरुर राहत देने वाले हैं, पर यह समय सजग रहने का है। अगले 15 दिन बेहद अहम साबित होने वाले हैं। घर से बाहर निकले, पर पूरी तरह से सतर्कता बरतें। मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। CAB(कोविड एप्रोप्रियेट बेहवियर) का पालन करना बेहद जरुरी है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाएं अभी भी बरकरार है।

13 दिन में दो की मौत
वहीं, बीते बुधवार (13 अक्टूबर) को कोरोना वायरस के 11 नए संक्रमित केस पाए गए हैं। हालांकि, 15 मरीज रिकवर होने में भी कामयाब रहे हैं। जबकि 2 लोगों की जान चली गई। बता दें, कोरोना वायरस से बीती 28 सितंबर को बांदा से 1 और 29 सितंबर को मऊ से एक की मौत हुई थी। वहीं, 30 सितंबर को रायबरेली के एक मरीज ने दम तोड़ा। हालांकि, एक से 12 अक्टूबर तक भी मौत नहीं हुई।

39 जिले कोरोना मुक्त, 13 अक्टूबर को 64 जिलों में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस
अमेठी, अमरोहा, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, वाराणसी व एक अन्य कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। वहीं, इसके अलावा प्रदेश के 64 जिलों में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है।

15 फीसदी आबादी को लगी दोनों डोज, 62 फीसदी को मिली सिर्फ पहली डोज
कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 15 जनवरी 2021 को हुई थी। अब तक यूपी में 11 करोड़ 74 लाख 85 हजार 221 का वैक्सीनेशन हुआ है। जिनमें से 9 करोड़ 21 लाख 25 हजार 835 को पहली डोज व 2 करोड़ 53 लाख 59 हजार 386 को दोनों डोज लग चुकी है। 24 घंटे में प्रदेश में कुल 3 लाख 4 हजार 119 डोज लगाई गई। जिनमें से 1 लाख 39 हजार 278 को पहली डोज और 1 लाख 64 हजार 841 को दूसरी डोज लगी।