Twitter ने भारत में लॉन्च किया नया ऐड फीचर, साल 2023 में ऐड दोगुना करने का लक्ष्य

# ## Business

(www.arya-tv.com) Twitter ने बीते मंगलवार को एक नया एड फीचर्स (Ad Features) को रोलआउट किया है और एल्गोरिदम को नया रूप दिया, जो यह तय करेगा कि यूजर्स कौन से विज्ञापन देखेंगे। यह एक तरह की फ्यूचर ई-कॉमर्स सुविधाओं को लॉन्च करने की दिशा में पहला कदम है।

Twitter के नये फीचर्स की मदद से विज्ञापन बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे Twitter को सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी। बता दें कि पिछले साल तक विज्ञापन का Twitter के कारोबार में मात्र 15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जिसे साल 2023 तक बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य है।

कंपनी ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि मोबाइल गेम और अन्य ऐप के लिए डाउनलोड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन को सोशल मीडिया साइट पर जारी किया जाता है। ऐसे में अब यूजर्स Twitter के जरिए भी इन ऐड को डाउनलोड कर पाएंगे।

इससे पहले तक यूजर्स को दूसरे ऐप डाउनलोड करने के लिए Twitter छोड़ना पड़ता था या फिर दूसरे ऐप की मदद से वीडियो या अन्य ऐप्स को डाउनलोड करना होता था। Twitter ने कहा कि वह नए टूल पर काम कर रहा है, जिससे इन-ऐप खरीददारी कर पाएंगे।