(www.arya-tv.com)अमेरिका के टेक्सॉस राज्य के एक हाईस्कूल में बुधवार को फायरिंग हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक टीचर और चार स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। घटना अर्लिंगटन शहर के टिम्बरव्यू हाईस्कूल में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 1700 स्टूडेंट्स और टीचर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कुछ देर बाद आरोपी छात्र को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने गन भी बरामद कर ली है।
छात्रों के बीच झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, स्कूल की एक क्लास में दो छात्रों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद 18 साल के टिमोथी जॉर्ज सिम्पकिन्स ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।