डॉक्टर की लापरवाही ने ली किशोर की जान:फातिमा अस्पताल में हुई मौत

# ## Health /Sanitation Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ में पेट का ऑपरेशन करते समय किशोर की मौत का मामला सामने आया है। ऑपरेशन के दौरान 14 वर्षीय किशोर की मौत हो जाने पर परिवारजनों ने हंगामा किया। आरोप है कि बच्चे को पेट में दर्द होने पर बहराइच से लाकर तीन दिन पहले निशातगंज के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डाक्टरों ने जांच के बाद लिवर में पस होने की बात कह ऑपरेशन करने को कहा। सोमवार को बच्चे को डॉक्टर दोपहर एक बजे के करीब ऑपरेशन थिएटर ले गए। दो घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिवारजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया गया।

पूरा मामला निशातगंज के फातिमा अस्पताल का है। बहराइच के जरवल कस्बा निवासी मोहम्मद ताहिर के 14 वर्षीय बेटे अरमान को पेट दर्द होने के बाद शनिवार को भर्ती कराया गया था। मरीज के रिश्तेदार मो. रिजवान ने बताया कि डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन करने को कहा। इसके बाद रविवार को दो-तीन यूनिट खून भी चढ़वाया। सोमवार को जब ऑपरेशन थिएटर में ले गए तो किशोर उस वक्त अपने पैरों से चलकर गया, मगर दो घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रहने के बाद मृत होकर लौटा। रिजवान ने आरोप लगाया, डॉक्टरों ने ऑपरेशन में लापरवाही की इस वजह से बच्चे की मौत हो गई। परिवारजनों ने महानगर थाने में शिकायत देकर अस्पताल व चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

डॉक्टर बोले- नहीं बरती गई कोई लापरवाही
फातिमा अस्पताल के डॉक्टर मृत्युंजय पांडेय का कहना है कि यहां आने से पहले बच्चे को परिवार के लोग कहीं और ले गए थे। यहां कोई लापरवाही नहीं की गई है। बाकी जानकारी ट्रस्ट के सक्षम अधिकारी देंगे।