फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है। तेलुगू फिल्म एक्टर-डायरेक्टर राजीव कनकाला (Rajiv Kanakala) के पिता देवदास कनकाला (Devadas Kanakala) का निधन हो गया है। देवदास कनकाला ने 2 अगस्त की दोपहर को आखिरी सांस ली। देवदास कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका किम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। देवदास के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

देवदास कनकाला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ड्रामा डायरेक्टर की थी, बाद में फिल्म डायरेक्शन की ओर रुख किया। हैदराबाद में इनका एक एक्टिंग स्कूल भी है। जहां पर उन्होंने साउथ के दिग्गज सुपरस्टार्स रजनीकांत, चिरंजीवी, राजीव प्रसाद और कई एक्टर्स को प्रशिक्षण दिया।
देवदास कनकाला का जन्म 30 जुलाई 1945 को हुआ था। देवदास कनकाला के पिता का नाम तातय्या नायडू और माता का नाम महालक्ष्म्म्मा था। देवदास कनकाला के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम राजीव कनकाला और बेटी की नाम श्रीलक्ष्मी कनकाला। राजीव कनकाला ने मशहूर टीवी एंकर सुमा के साथ शादी की है।
देवदास के अलावा हाल ही में एक कन्नड़ एक्ट्रेस शोभा की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। टीवी शो मगालु जानाकी में नजर आ चुकी हैं। हादसे के वक्त एक्ट्रेस मंदिर के लिए रवाना हुई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो शोभा कई लोगों के साथ बनशंकरी मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं। बागालकोट जिले में चित्रदुर्ग के इस मंदिर के जाने के बीच में ही उनके साथ ये हादसा हुआ।
इसके अलावा ‘बालवीर’ और ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में काम करने वाले बाल कलाकार शिवलेख सिंह (Shivlekh) की कार हादसे में मौत हो गई। शिवलेख 14 साल के थे। ये दर्दनाक सड़क हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास हुआ।