दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 लाख से ज्यादा हुई, अमेरिका में सबसे ज्यादा 7 लाख मौतें

# ## International

(www.arya-tv.com)दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है। रॉयटर्स के विश्लेषण के मुताबिक, कोविड से मौतों की संख्या के 25 लाख पहुंचने में एक साल का समय लगा, जबकि अगली 25 लाख मौतें 236 दिन में हुईं।

कोरोना की सबसे ज्यादा मार अमेरिका पर पड़ी है। यहां कोविड से मरने वालों की संख्या 7 लाख से ज्यादा हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, US में 108 दिन पहले यह आंकड़ा 6 लाख पहुंचा था। कोविड के डेल्टा वैरिएंट की वजह से अमेरिका में एक बार फिर से हालात बिगड़े हैं। कोरोना संक्रमितों, अस्पताल में भर्ती होने वालों और मृतकों की संख्या बढ़ी है। वैक्सीन न लगवाने वालों को भी इस हालात के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।

आज की अन्य प्रमुख खबरें…

हरीश रावत की पंजाब प्रभारी से छुट्‌टी की तैयारी
पंजाब कांग्रेस में मची कलह की आंच प्रभारी पद तक पहुंच गई है, जिससे हरीश रावत की पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से छुट्‌टी की तैयारी हो चुकी है। उनकी जगह राजस्थान सरकार में मंत्री हरीश चौधरी को यह जिम्मेदारी मिलेगी। पंजाब कांग्रेस के झगड़े को रावत सही ढंग से हैंडल नहीं कर पाए। वहीं, बार-बार उनके विवादित बयान से पार्टी में कलह बढ़ती चली गई। इसे देखते हुए हाईकमान यह फैसला कर सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अरुणाचल प्रदेश में 4.1 तीव्रता का भूकंप
अरुणाचल प्रदेश के बासर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 10:15 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस 197 दिन में सबसे कम
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,73,889 है, जो कि 197 दिनों में सबसे कम है। देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 14,29,258 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 57.19 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अनिल विज बोले- किसान आंदोलन हिंसक होता जा रहा
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके कहा कि किसान आंदोलन दिन-प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है। महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती। किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें।