गोरखपुर (www.arya-tv.com) मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने जगह-जगह पार्किंग के नाम पर की जाने वाली अवैध वसूली को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम बनाई है जो बाजार, पार्क, बैंक के सामने अवैध पार्किंग पर नजर रखेगी। ऐसे पार्क जहां लोग टहलने जाते हैं, वहां सुबह 10 बजे तक पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं की जाएगी। यदि कोई ठीकेदार ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। नगर निगम या प्रशासन की ओर से अधिकृत की गई पार्किंग में भी रेट लिस्ट चस्पा किया जाएगा। यहां भी यदि अधिक वसूली की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
बैंक, बाजार, पार्क के सामने अवैध वसूली की शिकायतों को मंडलायुक्त ने गंभीरता से लिया
बैंक रोड पर बैंकों के सामने, पार्कों के सामने, बाजार में कई जगह अवैध रूप से पार्किंग संचालित करते हुए लोगों से पैसा वसूलने की शिकायत मंडलायुक्त को मिली थी। इसके साथ ही ठेला-खोमचा लगाने वालों से भी वसूली की शिकायत मिल रही है। इस कार्य में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। नया सवेरा एवं व्ही पार्क के पास टहलने जाने वाले लोगों से पार्किंग शुल्क लेने का मामला भी उनतक पहुंचा है। यह बात भी सामने आयी है कि पार्क में जाने वाले युवक एवं युवतियों को भी कुछ अराजकतत्व धमकाकर रुपये वसूलते हैं। पैसा न देने पर अराजकता की जाती है।
नियमित रूप से जांच करेगी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम
बैंक से रुपये निकालने वालों को भी डरा-धमकाकर वसूली की शिकायत मिल रही है। मंडलायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को इस काम में लगाया गया है। वे आम आदमी की तरह सुबह व शाम को पार्कों के पास, एसबीआइ की मुख्य शाखा सहित प्रमुख स्थानों पर मौजूद रहेंगे और गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखेंगे।
पूर्व पार्षद एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन
पूर्व पार्षद एकता मंच ने गुरुवार को मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर शहर में बनाए गए पार्किंग स्थलों का शुल्क दो रुपये निर्धारित करने और वरिष्ठ नागरिकों को इससे छूट देने की मांग की। उन्होंने अन्य समस्याओं के निराकरण की भी मांग की। मंडलायुक्त ने उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। पूर्व पार्षद एकता मंच के अध्यक्ष शिवाजी शुक्ल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की ओर से मंडलायुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पूरे देश में कहीं भी सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक पार्कों में घूमने के लिए शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन गोरखपुर में नगर निगम और जीडीए के पार्कों में घूमने के लिए पैसे वसूल किए जाते हैं।
पार्किंग के लिए भी अलग से पैसे लिए जा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में विंध्यवासिनी जायसवाल, शशांक शेखर त्रिपाठी, नीलम दुबे, जावेद अहमद खान, अहमद कमाल गुड्डू, मोहन अग्रवाल, इंदिरा तिवारी, नबीउल्लाह अंसारी, विनोद अग्रहरि, शाहिद अंसारी, नईम खान, वसीक अहमद, मुन्नी लाल निषाद, विनोद अग्रहरि, विजय राज जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद एवं ज्ञानेश्वर आदि शामिल रहे।