बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 58700 और निफ्टी 17500 के नीचे फिसला

Business

(www.arya-tv.com)कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 58,889 पर और निफ्टी 17,531 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 370 पॉइंट गिरकर 58,750 पर और निफ्टी 100 पॉइंट गिरकर 17,510 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर्स कमजोरी के साथ और 10 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें मारुति, बजाज फिनसर्व के शेयर 2% की गिरावट के साथ और बजाज फाइनेंस, HDFC के शेयर 1% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं M&M के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है।

शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हाल

BSE पर 2,752 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,317 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,306 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 287 पॉइंट गिरकर 59,126 पर और निफ्टी 93 पॉइंट गिरकर 17,618 पर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 74.32 के स्तर पर खुला है।

सितंबर में PMI बढ़कर 53.7 पर पहुंची
सितंबर में IHS मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़ी है। सितंबर में PMI बढ़कर 53.7 पर पहुंच गई है। जो कि अगस्त में 52.3 थी। इंडेक्स के 50 से ऊपर रहने का मतलब प्रॉडक्शन सालाना आधार पर बढ़ा है। इसका इससे नीचे आना प्रॉडक्शन में नेगेटिव ग्रोथ की निशानी होती है।

पारस डिफेंस की शानदार लिस्टिंग
डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस के शेयर की लिस्टिंग एक्सचेंज पर हो गई है। कंपनी के शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 171.43% ऊपर 475 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। यानी हर शेयर पर निवेशक को 300 रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि NSE पर इसके शेयर 168% प्रीमियम के साथ 469 रुपए लिस्ट हुए। कंपनी का इश्यू प्राइस 175 रुपए था। इश्यू 21 सितंबर को खुला था और 23 सितंबर को बंद हुआ था। पारस डिफेंस का IPO रिकॉर्डतोड़ सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू कुल 304 गुना भरकर बंद हुआ था।