बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंचे थे कर्मचारी, लोगों ने अचानक कर दिया हमला

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)बिल बकाया होने पर बिजली काटने के लिए उपभोक्ता के घर जाना लेसा कर्मचारियों को महंगा पड़ा। लखनऊ के इंदिरा नगर में लोगों ने कर्मचारियों का सिर फोड़ दिया। इन लोगों ने कर्मचारियों से कागज छीनकर फाड़ दिए और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। गुरूवार को लेसा की ओर से मुंशी पुलिया डिवीजन में अभियान चलाया गया था। इस दौरान बड़े बकाएदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने की तैयारी थी। लोगों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है।

इसके बाद एक टीम डी-ब्लॉक में गई थी। लेकिन, मौके पर पहुंच कर जैसे ही कार्रवाई शुरू की, छत से कर्मचारियों के पर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद कुछ लोग अधिकारियों को डंडे मारने लगे। इस पूरे घटनाक्रम में दो कर्मचारियों के सिर में चोट आई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जेई के साथ पूरी टीम गई थी

जेई कामता प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में संविदा कर्मी संदीप सिंह, विनोद कुमार, केदारनाथ, नागेन्द्र कुमार और रियाज़ अहमद इंदिरानगर के डी-ब्लॉक निवासी बीएन राय के परिसर में पहुंचे। बताया जा रहा है कि इनके यहां करीब 20 हजार रुपए का बिल बकाया था। जेई के निर्देश पर बिजली कर्मी जैसे ही पोल से कनेक्शन काटने लगे। इस पर मकान में रह रहे किरायेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया।

बकाएदारों की सूची फाड़ दी

मौके पर मौजूद लेसा के कर्मचारियों ने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों ने बकाएदारों की सूची फाड़ दी और मारना शुरू कर दिया। उसके बाद कर्मचारी वहां से भागे। मामले की जानकारी एक्सईएन अनूप कुमार को दी गई। इसके बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय भी लोगों की बदतमीजी जारी रही।